Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking News: बांदा में एनकाउंटर, ईनामी फैजान को लगी गोली-गिरफ्तार 

Breaking News: Encounter in Banda, reward-winning criminal Faizan shot and arrested

समरनीति न्यूज, बांदा: बीती देर रात बांदा पुलिस ने एनकाउंटर में एक ईनामी शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में मटौंध पुलिस और एसओजी ने बदमाश को एनकाउंटर के बाद पकड़ा है। बताते हैं कि यूपी और एमपी दोनों जगहों की पुलिस को इस बदमाश फैजान निवासी सतना (मप्र) की लंबे समय से तलाश थी।

यूपी और एमपी में दर्ज हैं दर्जनों मुकदमें

Breaking News: Encounter in Banda, reward-winning criminal Faizan shot and arrested

दोनों राज्यों में इसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा गंभीर मुकदमें दर्ज हैं। बदमाश फैजान पर पशु क्रुरता निवारण अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट समेत कई मामले हैं। अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज ने इस बारे में जानकारी दी है।

Breaking News: Encounter in Banda, reward-winning criminal Faizan shot and arrested

जानकारी के अनुसार, देर रात मटौंध पुलिस और एसओजी पुलिस गौरिहार-छतरपुर रोड पर चेकिंग कर रहे थे। तभी एक संदिग्ध कार आते हुए दिखाई दी। पुलिस को देख कार मोड़ कर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। टीम में एसओ मटौंध संदीप कुमार, एसओजी प्रभारी कृष्णदेव त्रिपाठी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: यूपी से बड़ी खबर: STF ने एनकाउंटर में लारेंस विश्नौई गैंग का शूटर किया ढेर

ये भी पढ़ें: बेशर्मी: हाइवे पर BJP नेता की महिला संग दर्टी पिक्चर-बेहद अश्लील Video Viral, मची खलबली

बेशर्मी पार्ट-2: हाइवे पर बीजेपी नेता ने महिला से संबंध ही नहीं बनाए, न्यूड डांस भी…धाकड़ का दूसरा Video Viral, गिरफ्तार