Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking: बांदा महाराणा प्रताप चौराहे पर बड़ी घटना, प्रोफेसर ने कार दौड़ाकर दुकान में चढ़ाई-दुकानदार समेत कई गंभीर

professor drove car into shop-shopkeeper and many others seriously injured

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज मंगलवार दोपहर बाद एक बड़ा हादसा हो गया। महाराणा प्रताप चौराहे पर कृषि विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर  ने तेज रफ्तार अनियंत्रित कार चलाते हुए मिठाई की दुकान में कार चढ़ा दी। इससे दुकानदार इंद्रपाल गुप्ता कढ़ाहे के गरम तेज से झुलस हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही कई और लोग भी घायल हुए हैं।

किसी को बचने का नहीं मिला मौका

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को बचने का मौका नहीं मिला। सिविल लाइन पुलिस चौकी के सामने यह घटना हुई।

professor drove car into shop-shopkeeper and many others seriously injured

सूत्रों का कहना है कि सिविल लाइन पुलिस ने प्रोफेसर को हिरासत में ले लिया है। कार भी पुलिस के कब्जे में है। हालांकि, पुलिस प्रोफेसर से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि कार चलाने वाले कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा. ओम प्रकाश हैं। पूछताछ की जा रही है। उधर, लोगों में चर्चा यह भी है कि शायद प्रोफेसर नशे में था। हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। उधर, गंभीर रूप से झुलसे दुकानदार इंद्रपाल गुप्ता व घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

ये भी पढ़ें: Breaking News: बांदा शहर में गोली चली, दो युवकों को लगी गोली-सीओ ने कही यह बात..

Breaking News: बांदा शहर में गोली चली, दो युवकों को लगी गोली-सीओ ने कही यह बात..