

समरनीति न्यूज, बांदा: आज शनिवार को बांदा से एक बड़ी घटना सामने आई है। कमरे से बदबू आने की पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे से पति-पत्नी और बच्चे के शव बरामद किए हैं। एसपी पलाश बंसल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का मौका मुआयना किया है। एसपी श्री बंसल का कहना है कि प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि व्यक्ति ने पहले पत्नी और बच्चे की हत्या की है। इसके बाद खुद भी फांसी लगा ली है। एसपी ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: UP: दो बहनों संग सोई युवती की नृशंस हत्या, किसी को कानों कान खबर नहीं, पुलिस ने जांच..
Banda: कोर्ट परिसर में घुस रहे कानपुर के दो बदमाश तमंचों के साथ गिरफ्तार
