Sunday, December 7सही समय पर सच्ची खबर...

Lucknow: यूपी में भाजपा-संघ एक्टिव, सीएम आवास पर अहम बैठक-अटकलें तेज

in up meeting of National General Secretary BL Santosh

समरनीति न्यूज, ब्यूरो (लखनऊ): राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर आज भाजपा और संघ के नेताओं की अहम समन्वय बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीएल संतोष, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि बैठक में संगठन और सरकार के कामकाज की समीक्षा व संघ फीडबैक पर चर्चा हुई है।

राजनीतिक गलियारों में संगठन में बदलाव को लेकर चर्चाएं

दरअसल, उत्तर प्रदेश में 2027 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले भाजपा अपने सभी कील-कांटे दुरुस्त करने में लगी है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में संगठन में बदलाव भी संभव है।

ये भी पढ़ें: UP: भाजपा ने 14 नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की-सत्ता के समीकरण पर पूरा जोर.. 

यही वजह है कि सीएम के सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर भाजपा-संघ नेताओं की इस बैठक को लेकर तमाम अटकलें जारी हैं।

बैठक में आरएसएस से मिले फीडबैक पर भी हुई चर्चा

सूत्रों की माने तो इस बैठक में सरकार और संगठन के कामकाज को लेकर विस्तृत समीक्षा हुई है। इसके साथ ही संघ के फीडबैक पर भी चर्चा की गई। बता दें कि इससे पहले लखनऊ में आज दिन में बीएल संतोष की संघ पदाधिकारियों के साथ एक अलग बैठक हुई थी।

भाजपा प्रदेश संगठन में बड़े बदलाव के मिल रहे संकेत

वैसे तो बीजेपी नेता इसे एक नियमित समन्वय बैठक ही बता रहे हैं। मगर लगातार बैठकों के घटनाक्रम से प्रदेश संगठन में बदलाव के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेशस्तर पर बड़ा सांगठनिक पुनर्गठन जल्द ही संभव है।

ये भी पढ़ें:UP: संभल में प्रभावशाली भाजपा नेता की हत्या, पेट में जहर का इंजेक्शन लगाकर भागे हत्यारे-क्षेत्र में शोक की लहर

BJP: बिहार चुनाव से निकलेगी यूपी की राह, मुख्यमंत्री की पीएम मोदी और शाह-नड्डा से मुलाकात..

UP: भाजपा ने 14 नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की-सत्ता के समीकरण पर पूरा जोर..

अयोध्या सांसद बोले, दलित हूं इसलिए राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम में नहीं बुलाया

UP: ‘मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ’ BJP पूर्व विधायक के बयान पर भड़की मायावती, कार्रवाई की मांग

बांदा में मंत्री संजय निषाद ने मायावती की तारीफ में पढ़ें कसीदे..बसपा की रैली को बताया रैला