Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबर : बांदा जिला पंचायत की टेंडर प्रक्रियाएं निरस्त, BJP सदस्यों की शिकायत पर जांच, आयुक्त का एक्शन

All parties are one in quagmire of corruption in Banda JilaPachayat

मनोज सिंह, बांदा : बांदा जिला पंचायत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी सदस्यों द्वारा की गई गड़बड़ी की शिकायत पर जिला पंचायत की निविदाओं को आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने जांच कराने के बाद निरस्त कर दिया। जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी की बात सही पाई गई। यह कार्रवाई दो सदस्यीय अधिकारियों की कमेटी की जांच के बाद की गई है।

BJP सदस्यों ने की थी गड़बड़ी की शिकायत

जानकारी के अनुसार जिला पंचायत में भाजपा सदस्य सुजाता देवी, अरुण सिंह पटेल, मीरा देवी, सदाशिव अनुरागी, रामकेश राजपूत और संगीता देवी ने आयुक्त से जिपं से हुईं निविदाओं में गड़बड़़ी की शिकायतें की थी।

आयुक्त ने गठित की थी जांच समिति

आयुक्त ने मामले की जांच के लिए अपर आयुक्त (प्रशासन) और सीडीओ की दो सदस्यी जांच कमेटी गठित की थी। जांच में पाया गया कि 19 जुलाई को जिला पंचायत की बोर्ड की बैठक हुई थी।

1/3 निविदाएं मिलीं शासनादेश के विरुद्ध

सभी निविदाओं में लगभग 1/3 ग्राम पंचायतों में कार्य कराने के लिए थीं, जो कि पूरी तरह शासनादेश के विरुद्ध है। जिला पंचायत गांव के अंदर काम कराने के लिए अधिकृत नहीं है। ऐसे में निविदाएं

निरस्त कर दी गई हैं। साथ ही एएमओ को निर्देश दिए गए हैं कि अगले एक माह में बोर्ड की बैठक शासनादेशों के प्रावधानों के अनुसार कराकर कार्यवाही सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें : बांदा में भाजपा की लुटिया डूबो रही संगठन की सुस्ती और पदाधिकारियों की निष्क्रियता