Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

UP: आखिर इस जिले में क्यों सड़कों के चौड़ीकरण पर उठ रहे सवाल? PWD अधिकारियों-ठेकेदारों..

Officials covering up the misdeeds in Chief Minister's Banda PWD department

समरनीति न्यूज, बांदा: सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर बांदा में PWD विभाग पर खूब सवाल उठ रहे हैं। अधिकारियों पर जमकर आरोप लग रहे हैं। चर्चा है कि चौड़ीकरण की आड़ में भारी-भरकम बजट का गोलमाल हो रहा है। विभाग के उच्चाधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। संबंधित ठेकेदारों ने कैसा काम किया है। यह सबको दिख रहा है। सरकार की साख खराब की जा रही है। लोगों में चर्चा है कि बजट को 31 मार्च तक ठिकाने लगाने की जल्दबाजी में काम हो रहा है।

जेल रोड, संकट मोचन और पल्हरी मार्ग चौड़ीकरण को लेकर उठ रहे सवाल

PWD department in Banda is widening roads without removing electricity poles

बताते चलें कि बांदा में जेल और संकटमोचन मंदिर मार्ग का चौड़ीकरण चल रहा है। अधूरी तैयारियों से बजट निपटाने के लिए शुरू किया गया यह काम मानकों को पूरा किए बिना निपटाया जा रहा है। कहीं अधूरा काम हुआ है तो कहीं सड़कें उखड़ी पड़ी हैं। जेल रोड पर साढ़े 7 करोड़ के बजट का बंदरबाट हो रहा है। यह सिर्फ ढाई किमी लंबी जेल रोड की बात है।

इसलिए पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की नियत भी शक के दायरे में..

PWD department in Banda is widening roads without removing electricity poles

चौड़ीकरण को लेकर PWD के अधिकारियों और ठेकेदारों की नियत पर इसलिए सवाल उठ रहे हैं क्योंकि इन मार्गों से सरकारी विद्युत पोल-ट्रांसफार्मर और दूसरी तरह के अतिक्रमण को बिना पूरी तरह हटवाए जल्दबाजी में काम कराया जा रहा है। कई जगह काम रोक दिया गया है।  ऐसे में पूरी चौड़ीकरण सवालों के घेरे में है।

संबंधित खबर यहां पढ़ें: बांदा में सड़कों का चौड़ीकरण सवालों के घेरे में…PWD अधिकारियों की भूमिका पर उठ रहे सवाल

संबंधित खबर यहां पढ़ें: बांदा PWD का बड़ा खेल, सड़क चौड़ीकरण के नाम पर धांधली

संबंधित खबर यहां पढ़ें: बांदा PWD का बड़ा खेल, सड़क चौड़ीकरण के नाम पर धांधली

संबंधित खबर यहां पढ़ें: Lucknow: शासन की कार्रवाई, PWD के दो अधीक्षण और एक मुख्य अभियंता हटाए गए