समरनीति न्यूज, बांदा: शादी से पहले ही मंगेतर से युवती का फोन पर बातचीत के दौरान छोटा-मोटा विवाद हो गया। बताते हैं कि युवती को बात इतनी बुरी लगी कि उसने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, जसपुरा क्षेत्र के गौरी कला गांव के कमल किशोर की बेटी सिमांशी (22) ने बीती रात फांसी लगाकर जान दे दी। उधर, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों ने बताई यह बात
परिजनों ने बताया कि युवती की शादी बिसंडा थाना क्षेत्र के बेलगांव में तय हो गई थी। फरवरी 2026 में शादी होनी थी। परिजनों ने बताया कि युवती रात में अपनी मां रतनिया के साथ कमरे में सो रही थी। वहीं पिता दूसरे कमरे में सो रहे थे। बताते हैं कि युवती मंगेतर से फोन पर बात कर रही थी।
ये भी पढ़ें: UP: शासन ने बांदा जिपं बोर्ड की बैठक को मान्य ठहराया-एएमए का तबादला
परिजनों ने बताया कि दोनों में कुछ कहासुनी हो गई। हालांकि, परिजनों को घटना की आशंका नहीं थी। इसके बाद युवती ने जाकर फांसी लगा ली। युवती के पिता ने कहा कि दोनों में कहासुनी हुई होगी। इस कारण उसने फांसी लगा ली है। वह चार बहनों में छोटी थी। तीन बहनों की शादी हो चुकी है।