Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में व्यापारी के बेटे कुशाग्र ने JEE मेन में 99.95 पसेंटाइल हासिल कर किया नाम रोशन

Banda businessman's son Kushagra made his name famous by securing 99.95 percentile in JEE Main

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के होनहार बेटे कुशाग्र गुप्ता ने जेईई मेन में 99.95 परसेंटाइल हासिल कर नाम रोशन किया है। कुशाग्र इस समय लखनऊ सेंटर मेरी से पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं ईशान वाजपेयी ने 96.42 और अनुष्का मौर्या ने 98.87 परसेंटाइल हासिल कर बांदा का मान बढ़ाया है। बताते हैं कि शहर के छाबी तालाब मोहल्ले के गल्ला व्यापारी अशोक गुप्ता के बेटे कुशाग्र ने जेईई मेन में 99.95 परसेंटाइल हासिल किया।

मां ने बढ़ाया बेटे का हौंसला

उनकी माता कंचन गुप्ता गृहणी हैं जिन्होंने बेटे का हौंसला बढ़ाया। हाई स्कूल तक बांदा में पढ़ाई करने के बाद कुशाग्र लखनऊ के सेंटर मैरी से पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने अच्छी तैयारी के लिए कोचिंग भी की। कुशाग्र की दोनों बड़ी बहनें मेधावी रही हैं। बड़ी बहन सुप्रिया ने रुढ़की से आईआईटी की है।

दोनों बहनें भी मेधावी

वहीं छोटी बहन सिंगनी एमएनआर कॉलेज प्रयागराज से इंजीनियरिंग की छात्रा हैं। उधर, छात्रा अनुष्का मौर्या ने जेईई मेन में 98.87 परसेंटाइल हासिल किया है। ईशान वाजपेयी ने 96.42 परसेंटाइल हासिल किया है। अनुष्का के पिता घनश्याम मौर्य कोआपरेटिव बैंक अतर्रा में मैनेजर हैं। वहीं मेधावी ईशान वाजपेयी के पिता प्रवेश वाजपेयी एबीएसए हैं। मां वंदना वाजपेयी सरकारी शिक्षिका हैं।

ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड : बांदा की बेटी अनुराधा की प्रदेश में 6वीं रैंक, अभावों के बीच खींची सफलता की बड़ी लकीर 

यूपी बोर्ड : बांदा की बेटी अनुराधा की प्रदेश में 6वीं रैंक, अभावों के बीच खींची सफलता की बड़ी लकीर