Tuesday, December 16सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: पिता को छोड़कर बाइक से लौट रहे युवक की हादसे में गई जान

Youngman died in accident in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताते हैं कि एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई दुर्घटना

जानकारी के अनुसार, कमासिन थाना क्षेत्र के लोहरा गांव के रहने वाले शिवलाल उर्फ चुन्नू प्रजापति (25) अपने पिता के साथ निमंत्रण में गए थे। वह बाइक चला रहे थे, वहीं उनके पिता रामचंद्र पीछे बैठे हुए थे।

ये भी पढ़ें: चर्चा में चमचों के कारनामे..बांदा में नेताओं के चमचे भी बदल रहे पाला

बाद में पिता को बाइक से अनौसा गांव में छोड़कर वह घर लौटने लगे। इसी बीच बबेरू क्षेत्र में हरदौली के पास सामने से आए वाहन से उनकी टक्कर हो गई। वह पांच भाई तीन बहनों में 6वें नंबर के थे। बबेरू कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत का कहना है कि वाहन की टक्कर से हादसा हुआ है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: यूपी के मथुरा में बहुत बड़ा हादसा, सात बसें-तीन कारें टकराने से 10 की मौत, 80 से ज्यादा घायल 

UP: चर्चा में चमचों के कारनामे..बांदा में नेताओं के चमचे भी बदल रहे पाला

UP: मंगेतर ने युवती से घर में घुसकर किया रेप! जांच में जुटी पुलिस 

महिला यात्री के पास बैठने से टोका तो ड्राइवर-कंडक्टर को बुरी तरह पीटा

बांदा: मौज-मस्ती के साथ..लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल का एजुकेशनल टूर संपन्न

जालौन: थानाध्यक्ष की थाने में गोली लगने से मौत-महिला सिपाही के खिलाफ मुकदमा

Hamirpur: कोहरे का कहर..बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बोलेरो-बस की टक्कर में सगे भाइयों समेत 3 की मौत..चार घायल