
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज एक हादसा हो गया। शिक्षक की बेकाबू कार साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मारने के बाद ट्रक में जा घुसी। हादसे में छात्रा के पैर टूट गए। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं शिक्षक की कार सवार पत्नी, भाई घायल हो गए हैं। खुद कार चला रहे शिक्षक को भी चोटें आई हैं।
अतर्रा कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर दुर्घटना
जानकारी के अनुसार, अतर्रा के खमौहरा गांव के शिक्षक गिरिजा शरण तिवारी (55) वर्तमान में ब्रह्मनगर मोहल्ले में रहते हैं। वह शिक्षामित्र पत्नी ज्योत्सना व भाई जानकीशरण (60) के साथ तिंदवारी के सुनहरी गांव से लौट रहे थे। हाइवे पर कच्ची सड़क के पास कॉलेज से घर जा रही हस्तम गांव की कक्षा-9 की छात्रा लक्ष्मी देवी को टक्कर मार दी।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया
साइकिल समेत छात्रा उछलकर दूर खंती में गिरी। बताते हैं कि उसके पैर टूट गए। उधर, छात्रा को टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई। इससे कार सवार शिक्षक की पत्नी और उनके भाई भी घायल हो गए। कार चला रहे शिक्षक को चोटें आई हैं।
ये भी पढ़ें: Banda: बुंदेलखंड-झांसी के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, सुपर स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें-आयुक्त ने दी हरी झंडी
घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। मौके पर क्षेत्राधिकारी प्रवीण यादव व कोतवाली प्रभारी ऋषिदेव सिंह भी पहुंचे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ ही वाहनों को रास्ते से हटवाया। बताते हैं कि घायल शिक्षक गिरिजा शरण खमौहरा के जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक हैं। उनकी पत्नी उसी गांव में शिक्षामित्र हैं।
ये भी पढ़ें: हम नहीं सुधरेंगे! बांदा DM को निरीक्षण में गायब मिले 11 अफसर-35 कर्मचारी, सभी पर कार्रवाई
हम नहीं सुधरेंगे! बांदा DM को निरीक्षण में गायब मिले 11 अफसर-35 कर्मचारी, सभी पर कार्रवाई
अदालत: बांदा जिपं अध्यक्ष सुनील पटेल को झटका-विधायक प्रकाश द्विवेदी व पत्नी पर नहीं होगी FIR
