Thursday, October 30सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में ट्रक की टक्कर से स्कूटी में आग, महिला और बच्ची समेत तीन लोग घायल

Banda: Truck hits scooty-three people including woman and child injured

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के अतर्रा में आज तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार महिला, 8 साल की बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गए। स्कूटी में आग लग गई और मौके पर ही जल गई। पुलिस ने महिला को बांदा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। सीओ अतर्रा का कहना है कि ट्रक को कब्जे में ले लिया है। चालक को पकड़ने में पुलिस नाकाम है।

घायल महिला मेडिकल कालेज में भर्ती

जानकारी के अनुसार, अतर्रा में तेज गति से दौड़ रहे ट्रक ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी में आग लग गई और उसपर सवार महिला, बच्ची समेत तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। बताते हैं कि चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला।

ये भी पढ़ें: बांदा में बड़ा खुलासा, मासूम की हत्या में मां और उसका प्रेमी गिरफ्तार..पिता ने लिखाई थी रिपोर्ट

बताया जाता है कि घायलों में पहचान अहिल्या देवी पत्नी संजय रैकवार निवासी भगवत नगर, अतर्रा, सुरेंद्र कुमार पुत्र राजकरण, निवासी घसराहट, कालिंजर तथा घायलों में तीसरी एक 8 साल की बच्ची है।

ये भी पढ़ें: बांदा में बस पलटी, महिलाओं-बच्चों समेत 15 यात्री घायल, चालक की लापरवाही..

बच्ची की अभी पहचान नहीं हुई है। बच्ची घायल महिला के साथ स्कूटी पर ही सवार थी। सीओ अतर्रा ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। बताते हैं कि पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

बांदा में बड़ा खुलासा, मासूम की हत्या में मां और उसका प्रेमी गिरफ्तार..पिता ने लिखाई थी रिपोर्ट

Breaking: बांदा में स्कूल बंद, DM ने लगातार बारिश-खराब मौसम के चलते दिए आदेश

बांदा में बस पलटी, महिलाओं-बच्चों समेत 15 यात्री घायल, चालक की लापरवाही..

बांदा: ट्रांसफार्मर से टकराई बेकाबू कार, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

बांदा: ममेरा भाई निकला 17 साल की किशोरी का हत्यारा, घर में अर्द्धनग्न शव मिलने का मामला

बांदा-हमीरपुर: मेमो ट्रेन की चपेट में आए रेलवे गैंगमैन की मौत