Friday, December 19सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: बिसंडा में मंदिर में चोरी, देवी-देवताओं की मूर्तियां ले गए चोर

Banda: Precious idols of gods and goddesses stolen from ancient temple
जानकारी देती महिला।

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के बिसंडा में स्थित प्राचीन मंदिर से कीमती धातु की मूर्तियां चोरी होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने संज्ञान लेते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है। घटना बीती रात की बताई जा रही है।

मंदिर व्यवस्था ने बताया बेशकीमती धातु की थीं मूर्तियां

जानकारी के अनुसार, बिसंडा कस्बे के प्राचीन भानू बाबा मंदिर से चोरों ने मंगलवार देर रात कीमती मूर्तियां चोरी कर लीं। मंदिर व्यवस्थापक का कहना है कि चोरी गईं मूर्तियां कीमती धातु की हैं। बुधवार सुबह जब लोग मंदिर पूजा करने पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई।

ये भी पढ़ें: UP: बांदा में चर्चा में चमचों के कारनामे..बांदा में नेताओं के चमचे भी बदल रहे पाला

लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच भी की। लोगों का कहना है कि यह मंदिर काफी पुराना है। मंदिर में आधा दर्जन से अधिक देवी-देवताओं की कीमती मूर्तियां स्थापित थीं।

लोगों को सुबह हुई जानकारी-पुलिस को दी सूचना

Precious idols stolen from temple in Banda

बीती रात मूर्तियां चोरी हो गईं। मंदिर व्यवस्थापक शिवपूजन गुप्ता की पत्नी श्रीमती बिमला का कहना है कि आज सुबह वह मंदिर परिसर में बंधी गाय को चारा खिलाने गई थीं। अन्य लोग भी पूजा करने आए थे। वहां मंदिर का ताला टूटा हुआ मिला।

अंदर जाकर देखा तो मंदिर से भगवान राम, लक्ष्मण, जानकी, राधा कृष्ण, गरुड, दुर्गा माता सहित अन्य मूर्तियां गायब मिलीं। व्यवस्थापक का कहना है कि मंदिर उनके मामा भानू की ओर से बनवाया गया था। बेशकीमती मूर्तियां चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

UP: चर्चा में चमचों के कारनामे..बांदा में नेताओं के चमचे भी बदल रहे पाला

Banda: मंगेतर ने युवती से घर में घुसकर किया रेप! जांच में जुटी पुलिस 

बांदा: मौज-मस्ती के साथ..लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल का एजुकेशनल टूर संपन्न

Banda: महिला यात्री के पास बैठने से टोका तो ड्राइवर-कंडक्टर को बुरी तरह पीटा

Banda: बुंदेलखंड-झांसी के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, सुपर स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें-आयुक्त ने दी हरी झंडी

बांदा: अध्यक्षा कमलावती सिंह ने वन स्टॉप सेंटर का किया अवलोकन-दिए जरूरी दिशा-निर्देश