समरनीति न्यूज, बांदा : तेलंगाना के हैदराबाद में आयोजित होने वाली 34वीं नेशनल जूनियर थ्रोबाल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए यूपी जूनियर टीम रवाना हो गई है। इस टीम में बांदा के कई खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसके लिए खिलाड़ियों ने कड़ा अभ्यास किया है।
यह चैंपियनशिप 3 से 7 अक्टूबर तक तेलंगाना में आयोजित होगी। टीम में उत्कर्ष द्विवेदी, हर्ष कुमार, निखलांश, आर्यन शुक्ला, सृजल सोनी, सिद्धांत गुप्ता, अमन यादव, शैलेंद्र, सूर्यांश, आकिफ, अरसान, अयान सचान आदि शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : फतेहपुर के बाद बांदा, छात्राओं के बढ़ते सुसाइड केस और स्कूलों की प्रेशर पाॅलिटिक्स!
ये भी पढ़ें : Banda : ई-रिक्शा में मिला शव, पत्नी-मां और ‘वो’ में उलझा मामला-हत्या की आशंका