
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने बीएएमएस की छात्रा के दस्तावेज दबाव बनाकर हासिल कर लिए। फिर आत्महत्या की धमकी देकर शादी का रजिस्ट्रेशन भी करा लिया। छात्रा का कहना है कि अब उसे बदनाम कर रहा है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस आरोपी छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। हालांकि, जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। उधर, गिरवां थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बांदा के अतर्रा और गिरवां से जुड़ा मामला
जानकारी के अनुसार गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता आयुर्वेदिक चिकित्सालय अतर्रा में बीएएमएस की छात्रा है। उसने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि उसका रिश्ते में भाई लगने वाले गोविंद उसे अपने घर ले गया था। वहां उसपर दबाव डालकर और खुदकुशी करने की धमकी देकर
शादी का दबाव बनाने लगा। खुदकुशी के डर से उसने सब रजिस्टार अतर्रा के यहां शादी के लिए दस्तावेज जमा करा दिए। दस्तावेजों में कमी थी तो सब रजिस्ट्रार ने दूसरे दिन आने को कहा। वह घर लौट गई। छात्रा का कहना है कि युवक ने उसके दस्तावेजों के जरिए शादी का रजिस्ट्रेशन भी करा लिया। छात्रा का आरोप है कि
बांदा में हादसा, भाई-बहन की मौत से परिवार में कोहराम-बहनोई गंभीर
आरोपी अपनी फेसबुक आईडी के जरिए अभद्र एवं अश्लील टिप्पणी करते हुए अपने दोस्तों को टैग कर उसे बदनाम कर रहा है। इलाके के लोगों के सामने भी उसकी बदनामी कर रहा है। बताया जा रहा है कि गिरवां थाने में आरोपी अतर्रा थाना क्षेत्र के नगनेधी गांव के गोविंद के खिलाफ रिपोर्ट की गई है।
ये भी पढ़ें : बांदा में दो महीने से जेब में जहर लेकर घूम रहा था रमेश, पत्नी के जाते ही खाया, फिर हुआ यह..
