Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: सपा प्रतिनिधि मंडल दुष्कर्म पीड़ित बच्ची के घर पहुंचा-आर्थिक मदद दी

Banda: SP delegation reached house of rape victim girl and provided financial help

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र में एक 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म और उसकी मौत की घटना से सभी दुखी हैं। सपा का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुश्वाहा के नेतृत्व में पीड़िता के घर पहुंचा। सपाइयों ने ढांढस बंधाने के साथ पीड़ित परिवार को 50 हजार की आर्थिक मदद दी।

विशंभर निषाद ने कहा कि दोषी को हो फांसी की सजा

सपा के पूर्व राज्यसभा सांसद एवं सपा महासचिव विशंभर प्रसाद निषाद ने कहा कि आरोपी का घर तोड़ा जाना चाहिए। कहा कि वीभत्स कांड से पूरा जिला आक्रोशित है।

ये भी पढ़ें: Breaking: महोबा में भीषण हादसा, पांच लोगों की मौत-तीन गंभीर, CM Yogi ने शोक जताया

सपा नेताओं ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कराते हुए उसे फांसी की सजा दिलाई जाए। साथ ही अधिवक्ताओं से दुष्कर्मी की पैरवी न करने की अपील भी की। प्रतिनिधिमंडल में अजेंद्र लोधी, ऊषा मौर्य, एमएलसी मान सिंह, प्रदेश सचिव मेघनाथ खंगार, पूर्व मंत्री शिवशंकर पटेल, प्रमोद निषाद आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: बुदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हादसा, छात्र की मौत-दोस्त और किशोरी घायल-बाइक डिवाइडर से.. 

तंत्रमंत्र या जादू! मेडिकल स्टोर मालिक से दिनदहाड़े लाखों की अंगूठियां-नगदी ले उड़े टप्पेबाज