
समरनीति न्यूज, बांदा: एक बेटे ने अपने पिता से खर्च के लिए 300 रुपए मांगे। पिता ने डेढ़ सौ रुपए देते हुए इतने में काम चलाने की बात कही। मगर बेटा इतने से खुश नहीं था। इस बात से वह इतना नाराज हुआ कि जाकर बागै नदी में छलांग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
नरैनी थाना क्षेत्र की घटना
जानकारी के अनुसार, नरैनी कोतवाली क्षेत्र के जमवारा गांव के अमरनाथ रैकवार कालिंजर स्थित पीडब्ल्यूडी के डाक बंगला में बागवानी का काम करते हैं। उनका एक 24 वर्षीय पुत्र दिनेश है। परिजनों का कहना है कि वह पिता से खर्च के लिए 300 रुपए मांग रहा था।
ये भी पढ़ें: बांदा: अचानक सामने आए घोड़े से टकराई बाइक-युवक की मौत
पिता ने डेढ़ सौ रुपए दिए। आज सुबह वह इस बात से नाराज होकर घर से निकला। इसके बाद रामनगर स्थित बागै नदी में पुल से छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने शव देखा तो परिजनों को जानकारी दी। रोते-बिलखते परिजन वहां पहुंचे।
मृतक के पिता ने बताया..
मृतक के पिता ने बताया कि दिनेश दो भाईयों में छोटा और अभी अविवाहित था। कुछ दिनों से उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। उधर, थाने के उप निरीक्षक रवींद्र नाथ ने बताया कि पिता से रुपए न मिलने पर युवक ने यह कदम उठाया है। वह नशे का भी आदी थी।
ये भी पढ़ें: बांदा में ग्राम प्रधान ने कर डाला 1.85 करोड़ का घोटाला! आयुक्त ने बैठाई जांच
बांदा: शैक्षिक टूर में खिलखिलाए ‘लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल’ के बच्चे
दर्दनाक: बांदा-फतेहपुर मार्ग पर रोडवेज बस और कार की टक्कर, युवक की मौत-तीन घायल
दुखद: बांदा में छात्र की तालाब में डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम
बांदा में ग्राम प्रधान ने कर डाला 1.85 करोड़ का घोटाला! आयुक्त ने बैठाई जांच
बांदा में झांसी के सराफा को 12 लाख का चूना लगाने वाले 4 गिरफ्तार-लाखों की नगदी-सिक्के बरामद
