समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला को बीते 7 साल में सांप ने 7वीं बार काटा है। परिजनों ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। डाॅक्टरों ने उसे एंटी स्नैक दबा देकर इलाज शुरू किया है। महिला बिसंडा थाना क्षेत्र के मानस चौक की रहने वाली हैं।
पति ने बताई यह चौंकाने वाली बात..
वहां रहने वाले धर्ममणि का कहना है कि उनकी पत्नी रोशनी (35) गुरुवार सुबह घर की नाली साफ कर रही थीं। इसी बीच सांप ने उनकी ऊंगली में काट लिया। पति धर्ममणि का कहना है कि बीते करीब 7 वर्ष से हर साल बारिश के मौसम में सांप उनकी पत्नी को काटता है। पति की बातचीत अस्पताल में लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी है।
ये भी पढ़ें: हैवानियत: लखनऊ में स्कूल वैन चालक आरिफ ने बच्ची से किया दुष्कर्म-फिर दी धमकी-गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: बांदा में छात्रा समेत दो लड़कियों को सांप ने काटा-दोनों की मौत
बांदा में छात्रा समेत दो लड़कियों को सांप ने काटा-दोनों की मौत