Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : CBSE 10वीं में होनहार अलंकृत ने किया नाम रोशन

Banda : Promising Alankrit made his name famous in CBSE 10th

समरनीति न्यूज, बांदा : सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है। इस रिजल्ट में बांदा के छात्र-छात्राओं ने भी नाम रोशन किया है। इनमें एक इंदिरा नगर के रहने वाले सुनील सक्सेना के बेटे भी हैं।

विद्यावती निगम स्कूल के 10वीं के छात्र अलंकृत ने 94% अंक हासिल करते हुए परिवार कालेज का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता पर परिवार के लोगों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया।

ये भी पढ़ें : ये हैं बांदा CBSE टाॅपर, डाॅक्टर दंपती की बेटी समेत..  

ये भी पढ़ें : यूपी बोर्ड रिजल्ट-2024 : सीतापुर का बजा डंका 10वीं में प्राची और 12वीं में शुभम बने टाॅपर

ये हैं बांदा CBSE टाॅपर, डाॅक्टर दंपती की बेटी समेत..