Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: थाने के पास से कार में उठाकर ले जाए गए युवक का अबतक पता नहीं..Video हुआ था वायरल

Banda: Police could not reach kidnappers, there was stir after video went viral

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में थाने के पास से कार में उठाकर ले जाए गए युवक का अभी तक कुछ पता नहीं है। पुलिस अपहरणकर्ताओं
की तलाश में दबिशें दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताते चलें कि घटना का कथित वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। घटना गिरवां थाने के पास की है। दरअसल, चित्रकूट के एक युवक को एमपी के कुछ लोग कार में डालकर मध्य प्रदेश उठा ले गए थे। हालांकि, मामला रुपए के लेन-देन से जुड़ा है।

चित्रकूट का है युवक-एमपी के आरोपी

सीओ अंबुजा त्रिवेदी का मामले को लेकर कहना है कि चित्रकूट के पहाड़ी थाना क्षेत्र के देवल गांव के बबलू की बहन की ससुराल मध्य प्रदेश के छतरपुर के लवकुश क्षेत्र में है। बबलू ने बहनोई के

ये भी पढ़ें: बांदा में डाॅक्टर से मारपीट, जिला अस्पताल में प्राइवेट कर्मचारी ने पार कर दी हदें

घर के पास रहने वाले युवक से काफी समय पहले डेढ़ लाख रुपए लिए थे। लंबे समय तक नहीं लौटाए तो शुक्रवार दोपहर उक्त युवक ने बबलू को गिरवां थाने के पास मिलने को बुलाया।

रुपए के लेन-देन से जुड़ा मामला

बबलू अपने दोस्तों नरैनी के पुष्पेंद्र, शिवम और सुकेश के साथ पहुंचा। उधर, रुपए देने वाला भी अपने दोस्तों के साथ सफेद डिजायर लेकर पहुंचा। इसके बाद दूसरे युवक बबलू को कार में डालकर उठाकर ले गए। उसके दोस्तों मदद के लिए गिरवां थाने की ओर भागे। किसी ने वीडियो बना लिया। पुलिस टीमें आरोपियों और अपह्रत युवक बबलू की तलाश कर रही हैं।

ये भी पढ़ें: महोबा में भीषण हादसा, कार सवार महिला समेत चार की मौत-महाकुंभ से लौट रहे थे सभी

महोबा में भीषण हादसा, कार सवार महिला समेत चार की मौत-महाकुंभ से लौट रहे थे सभी