समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में गिरवां थाने के पास से एक युवक को कार में डालकर उठा ले जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को धर-दबोचा है। पुलिस का कहना है कि युवक बबलू निवासी ग्राम देवल, थाना पहाड़ी (चित्रकूट) को भी बरामद कर लिया है। सीओ नरैनी अंबुजा त्रिवेदी ने यह जानकारी दी है।
रुपए के लेन-देन के विवाद में हुई थी घटना
सीओ नरैनी ने बताया कि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से ही पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थीं। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित को भी उनके कब्जे से बरामद कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: बांदा में डाॅक्टर से मारपीट, जिला अस्पताल में प्राइवेट कर्मचारी ने पार कर दी हदें
बताते चलें कि शुक्रवार को गिरवां थाने से कुछ दूरी पर दिनदहाड़े एक युवक को कुछ लोग जबरन कार में डालकर उठा ले गए थे। इस मामले में एक वीडियो वायरल हुआ था। पता चला था कि दोनों पक्षों में रुपए के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था।
बांदा: थाने के पास से कार में उठाकर ले जाए गए युवक का अबतक पता नहीं..Video हुआ था वायरल