Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Banda News : बांदा में बस पलटी, महिला यात्री की मौत-एक कानपुर रेफर

Banda News: Bus overturns in Banda, female passenger dies

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास बस पलट गई। यह बस बांदा से बबेरू-राजापुर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के क्रासिंग के पास बस पलट गई। बस में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे देहात कोतवाली क्षेत्र में हुआ।

Banda News: Bus overturns in Banda, female passenger dies-one referred to Kanpur

आसपास के गांव के लोग दौड़कर मदद को पहुंचे। पुलिस को भी सूचना दी। महिला यात्री शांति देवी (40) की मौत हो गई। एएसपी शिवराज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। एएसपी ने बताया कि लगभग 20 यात्री घायल हुए हैं। उनमें कुछ की हालत गंभीर है।

ये भी पढ़ें: बांदा में बड़ा हादसा, गायत्रीनगर के दो दोस्तों की ट्रक से कुचलकर मौत 

बांदा में बड़ा हादसा, गायत्रीनगर के दो दोस्तों की ट्रक से कुचलकर मौत