

समरनीति न्यूज, बांदा: यूपी के कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद आज बांदा पहुंचे। बांदा में कैबिनेट मंत्री सीधे चिल्ला थाना क्षेत्र में स्थित पीड़िता के गांव चकला पहुंचे। यहां 3 साल की मासूम दुष्कर्म पीड़िता के घर गए। वहां मृतक मासूम के परिजनों को ढांढस बंधाया और आर्थिक मदद भी की।
कहा, योगी सरकार में कोई भी अपराधी बचेगा नहीं
साथ ही न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया। कहा कि पुलिस ने एनकाउंटर में आरोपी को पकड़ा है। योगी सरकार निश्चित ही मासूम को न्याय दिलाएगी। कहा कि निषाद पार्टी पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है।
3 साल की मासूम से दरिंदगी का यह है पूरा मामला
बताते चलें कि चिल्ला थाना क्षेत्र में करीब 15 दिन पहले एक 3 साल को बच्ची से पड़ोसी शादीशुदा युवक ने अगवा कर लिया। इसके बाद उससे दुष्कर्म किया। बच्ची बेहोश हो गई तो उसे मरा समझकर मछली रखने के थर्माकोल के डिब्बे में छिपाकर जंगल में फेंक आया। मामले में जानकारी मिलने पर बांदा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
रात 2 बजे मासूम जंगल में डरी-सहमी हुई थी बरामद
एसपी पलाश बंसल ने तुरंत ही टीमें लगाकर बच्ची की तलाश शुरू कराई। रात 2 बजे बच्ची को घने जंगल से रोते-बिलखते डरी हुई खून से लतपत हालत में बरामद किया गया। आरोपी को मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा। बच्ची कानपुर में 8 दिन तक मौत से जूझती रही। आखिरकर बेहद गंभीर हालत में मासूम ने दम तोड़ दिया था। घटना ने मानवीय संवेदनाओं को झक-झोरकर रख दिया था।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Banda: 8वें दिन आंखों में दर्द समेटे दुनिया छोड़ गई 3 साल की मासूम, कानपुर में दुष्कर्म पीड़िता..
संबंधित खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Encounter: बांदा में बड़ी घटना-मासूम को उठा ले जाकर दुष्कर्म-फिर जंगल में छोड़ा, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार
Banda: 8वें दिन आंखों में दर्द समेटे दुनिया छोड़ गई 3 साल की मासूम, कानपुर में दुष्कर्म पीड़िता..
