Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: खेल-खेल में गई मेघा की जान! पुलिस छानबीन में जुटी 

Body of Banda student studying in Prayagraj found on highway in Orai

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक 10 साल की बच्ची की खेल-खेल में जान चली गई। बताते हैं कि खेलते समय गले में फंदा कसने से उसकी मौत हुई। उधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद पूरी तरह सच्चाई सामने आएगी। जानकारी के अनुसार, गिरवा थाना क्षेत्र सरस्वह गांव के रहने वाले बब्लू की बेटी मेघा (10) रविवार सुबह घर के आंगन में झूला झूल रही थी।

परिजनों ने बताया हादसा

बताया जाता है कि साड़ी का फंदा अचानक गले में कसने से उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में उसे फंदा खोलकर नीचे उतारा गया। तब तक बच्ची की सांसें थम चुकी थीं। परिवार के लोग जिला अस्पताल भी लेकर पहुंचे। वहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इसे हादसा बताया है। उधर, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सही बात सामने आएगी।

ये भी पढ़ें: झांसी: स्कूल में कबड्डी खेलते-खेलते बच्चे की अचानक गिरकर मौत 

ये भी पढ़ें: बांदा सदर विधायक ने दिल खोलकर की गरीबों की मदद, रोगियों को दिए इतने करोड़..

झांसी: स्कूल में कबड्डी खेलते-खेलते बच्चे की अचानक गिरकर मौत