Monday, December 8सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: खुद को पत्रकार बताने वाला लोकेटर गिरफ्तार-सिपाही से की हाथापाई-अब तोड़ेगा जेल की रोटी

Banda: Locator claiming tobe journalist arrested scuffles with constable now will eat jail food

समरनीति न्यूज, बांदा: अवैध खनन के ट्रकों को पास कराने वाले लोकेटर ने पुलिसकर्मी से हाथापाई कर डाली। खुद को पत्रकार बताते हुए पुलिसकर्मी पर रौब झाड़ा और अवैध खनन के ट्रकों को न रोकने का दबाव बनाया। दबाव न मानने पर आरक्षी से हाथापाई कर उसका मोबाइल तक तोड़ डाला। अतर्रा पुलिस ने सिपाही प्रशांत कुमार की ओर से रिपोर्ट दर्ज की है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हाथापाई करने के साथ आरक्षी का मोबाइल भी छीनकर तोड़ा

पुलिस ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखकर अच्छे से इलाज किया है। अब उसे जेल भेजा जा रहा है। बताते चलें कि खदानों के संचालन के समय जिले में फर्जी पत्रकारों की संख्या एकाएक बढ़ जाती है। ये लोग खुद को पत्रकार बताकर लोकेशन देने और खदानों पर अवैध वसूली का काम करते हैं।

खनन माफियाओं तक पहुंचाता था अधिकारियों की लोकेशन

बताते हैं कि अतर्रा में ड्यूटी कर रहे आरक्षी प्रशांत कुमार से एक लोकेटर ने खुद को पत्रकार बताकर अभद्रता कर दी। यह लोकेटर अवैध खनन के ओवरलोड ट्रकों को पार कराने का दबाव बना रहा था।

जब आरक्षी दबाव में नहीं आया तो अभियुक्त हाथापाई करने लगा। आरक्षी का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। इसके बाद धमकी देता हुआ बाइक लेकर फरार हो गया।

ये भी पढ़ें: बांदा शहर में व्यापारी ने खुद को गोली से उड़ाया-वजह तलाशने में जुटी पुलिस

हालांकि, पुलिस ने बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया अभियुक्त आलोक गर्ग पुत्र रामबालक गर्ग अतर्रा निवासी है। वह अधिकारियों की लोकेशन ओवरलोडिंग सिंडीकेट और खनन माफियाओं को पहुंचाने का काम करता है। इस संबंध में थाना अतर्रा पर पुलिस ने मुकदमा लिखा है। उसे जेल भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: बांदा में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई-दो लोगों की गई जान 

सुप्रीम कोर्ट ने SIR पर BLO को दी बड़ी राहत, राज्यों से कहा-‘काम का दबाव कम करें-छुट्टी भी दें’,

झांसी-भोपाल: वाणिज्यकर अधिकारी के यौन उत्पीड़न में डिप्टी कमिश्नर बर्खास्त, यह है पूरा मामला..

बांदा में एक-दूसरे के हुए 751 जोड़े, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाद कार्यक्रम का आयोजन

बांदा में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई-दो लोगों की गई जान

‘बाबरी जैसी मस्जिद बनाऊंगा’, कहने वाले विधायक हुमायूं निलंबित