
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर-1 बड़ा ही रौचक मामला सामने आया। रेलवे स्टेशन पर एनाउंस हुआ कि प्लेटफार्म नंबर-1 पर एक लावारिश टोकरी रखी है। इसे आरपीएफ या जीआरपी तुरंत आकर देखे। आरपीएफ के आरक्षी लाखन सिंह वहां पहुंचे और जांच करते हुए टोकरी को खोला। उसमें प्यारे से भगवान कान्हा यानी लड्डू गोपाल मूर्ति रूप में मिले। वह वाकयदा उपयोगी सुंदर वस्त्र पहने हुए थे।
यात्री से छूट गई थी स्टेशन पर टोकरी
इसके बाद पूरा सामान सुरक्षित रूप से पोस्ट पर जमा किया गया। अगले ही दिन एक युवक और महिला आरपीएफ पुलिस स्टेशन पहुंचे और अपना सामान स्टेशन पर छूटने की बात कही। दोनों बांदा के रहने वाले थे।
ये भी पढ़ें: UP: मौसम विभाग का अलर्ट, यूपी में आज से भीषण ठंड की शुरुआत
युवक का नाम सुमित शर्मा और महिला का आकृति धुरिया पता चला। आकृति ने रेलवे पुलिस को बताया कि वे लोग 12190 महाकौशल एक्सप्रेस से दिल्ली से बांदा आए थे।
जल्दबाजी में सामान भूलने की बात कही
जल्दबाजी में प्लेटफार्म पर ही अपनी सामान की टोकरी भूल गए। दोनों ने टिकट व आधार कार्ड दिखाया। प्रभारी निरीक्षक श्रुति द्विवेदी से अनुमति मिलने के बाद सहायक उप निरीक्षक विनय कुमार ने गवाहों की मौजूदगी में टोकरी और उसमें मौजूद लड्डू गोपाल सहित सारा सामान दोनों को दे दिया। दोनों मुस्कुराते हुए वहां से चले गए।
ये भी पढ़ें: झांसी-बांदा: गिन्नी का लालच और सराफा व्यापारी की कार से 12 लाख पार, पुलिस जांच में जुटी
Banda: टूर से लौट रही स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, पांच की हालत गंभीर
झांसी: सर्राफा व्यापारी के बिगड़ैल बेटे ने महिलाकर्मी से की बेशर्मीभरी अभद्रता-गिरफ्तार
मॉडल की संदिग्ध हालात मौत-गले व प्राइवेट पार्ट पर चोटों के निशान, मुस्लिम बॉयफ्रेंड हिरासत में..
माॅडल ने जिसके लिए बदला धर्म, उसी आशिक ने बेरहमी से किया कत्ल, टैटू-टी शर्ट ने खोले राज तो..
बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत-202 सीटें मिलीं, नीतीश कुमार फिर बन सकते हैं मुख्यमंत्री
