Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा-कानपुर : दो बहनों की रक्षाबंधन के दिन मौत से मातम में बदलीं खुशियां

Rakshabandhan : sister hanged herself
शुभी यादव (फाइल फोटो।

समरनीति न्यूज, कानपुर/बांदा : बांदा और कानपुर में रक्षा बंधन के दिन दो परिवारों की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब बेटियों की असामयिक मौत हो गई। एक घटना में बेटी ने सुसाइड कर ली। वहीं दूसरी में सांप के काटने से बिटिया की मौत हो गई। एक घटना कानपुर के घाटमपुर की है। वहीं दूसरी बांदा जिले में हुई।

कानपुर के घाटमपुर में हुई घटना

एक परिवार में रक्षा बंधन की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब घर की बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय मां अपने बेटे के साथ मायके गई थीं। वहां से लौटकर आईं तो बेटी को फंदे पर लटकता हुआ पाया। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतका का उसके भाई से राखी जल्दी बंधवाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी से आहत होकर लड़की ने यह कदम उठा लिया।

मां और भाई गए हुए थे ननिहाल

जानकारी के अनुसार कानपुर के घाटमपुर के बैजूपुर के स्व. सत्यवीर यादव की बेटी शुभी यादव (14) 10वीं की छात्रा थीं। घर में मां के अलावा बड़ी बहन शोभा और भाई शोभित रहते हैं। बताते हैं कि सोमवार को रक्षाबंधन के पर्व पर शोभित मां के साथ अपनी ननिहाल फतेहपुर के अमौली गंगूपुर गांव गए थे।

UP News : पान मसाला की बात पर छात्रा ने लगा ली फांसी, परिवार में मचा कोहराम..

दोपहर करीब 1 बजे शुभी ने घर की दूसरी मंजिल में जाकर फांसी लगा ली। बड़ी बहन ने देखा तो चीख-पुकार मच गई। परिवार के लोगों के अलावा पुलिस भी मौके पर पहुंची।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

घाटमपुर के एसीपी रंजीत कुमार का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि भाई-बहन में कुछ मनमुटाव था। इसलिए भाई ने राखी नहीं बंधवाई। आहत होकर बहन ने फांसी लगा ली। एसीपी ने कहा कि कुछ दिन पहले भी भाई-बहन में किसी मामूली बात पर कहासुनी हुई थी।

बांदा में सांप के काटने से बेटी की मौत

उधर, बांदा जिले के बबेरू क्षेत्र में भगंदा गांव में रामबाई के परिवार में रक्षाबंधन पर राखी बांधने की तैयारी चल रही थी। कमलेश (16) खीर बनाने के लिए घर में रखे चावल निकालने कमरे में गईं। बताते हैं कि जैसे ही उन्होंने चावल का डिब्बा खोला, उसमें बैठे सांप ने बिटिया को काट लिया। कमलेश ने शोर मचाया तो परिवार के लोग दौड़कर वहां पहुंचे। परिजन बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें : UP : जल निगम के अधिशासी अभियंता की पीट-पीटकर हत्या, कुर्सी से बांधे हाथ-पैर और मुंह पर टेप..