Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

UP: बांदा में फेयरवेल नहीं तो सड़कों पर छात्रों ने की स्टंटबाजी, हूटर बजाकर दौड़ाईं कारें-पुलिस..

students showed stunts on roads, drove luxury cars by blowing hooters

समरनीति न्यूज, बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में छात्रों ने 12वीं की फेयर वेल पार्टी के बाद शहर में जमकर हंगामा किया। लग्जरी गाड़ियों में झंडे लगाकर रैली सी निकाली, सनरूफ से स्टंट किए और हूटर बजाकर पूरे शहर में हंगामा सा मचा दिया। शहर में जाम की स्थिति बन गई। लोग
हंगामे को देखकर हैरान रह गए। पुलिस ने वीडियो और फोटोज के आधार पर छात्रों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दो गाड़ियों का चालान भी किया है। बाकी के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।

सेंट मैरी के बताए जा रहे छात्र, वीडियो वायरल

students showed stunts on roads, drove luxury cars by blowing hooters

हालांकि, इस मामले में पुलिस ने दो गाड़ियों का चालान करने की बात कही है। जानकारी के अनुसार, तिंदवारी रोड पर स्थित सेंट मैरी स्कूल के 12वीं के छात्रों की फेयरवेल पार्टी चल रही थी। इसके बाद लग्जरी कारों को लेकर रैली लेकर निकले। छात्रों के हुड़दंग ऐसा था

ये भी पढ़ें: बांदा: मस्जिद की दीवार पर सीता-राम लिखने वाले शरारती तत्वों को तलाश रही पुलिस

कि कालू कुआं रोड से लेकर शहर में कई जगह जाम लगा। छात्र लग्जरी गाड़ियों पर ब्लैक झंडे लगाकर और हूटर बजाते हुए गाड़ियां दौड़ाते निकले।

शहर में फेल साबित हो रही कोतवाली पुलिस

कई गाड़ियों में सनरूप और गाड़ियों की खिड़कियों पर खड़े होकर सेल्फी लेते दिखाई दिए। कहा जा रहा है कि इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस बीच कहीं किसी चौराहे पर पुलिस का कहीं कुछ पता नहीं चला।

यातायात प्रभारी ने कहा, करेंगे सख्त कार्रवाई

हालांकि, यातायात प्रभारी अनूप दुबे का कहना है कि ऐसा वीडियो और फोटो वायरल होने पर संज्ञान लिया गया है। वीडियो और फोटोज के आधार पर छात्रों से पूछताछ की जाएगी।

CCTV और वायरल वीडियो से कर रहे पहचान

साथ ही गाड़ियों की पहचान कर उनके खिलाफ भी चालान और दूसरी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन से बात की गई है। उन्होंने ऐसी किसी तरह की अनुमति नहीं दी थी। पुलिस का कहना है कि किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताते हैं कि पुलिस ने इनमें से दो गाड़ियों का चालान किया है।

ये भी पढ़ें: क्या BJP सदस्यों ने खाई थी ऐसी कोई कसम? बांदा जिपं अध्यक्ष और सदस्यों की पुरानी फोटो वायरल