
समरनीति न्यूज, बांदा: यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर विवादित बयान दिया है। बुंदेलखंड के बांदा जिले में स्वामी प्रसाद ने एक कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी की। कहा कि क्या किसी दूसरे धर्म में 4 या 20 हाथ वाले देवता होते हैं? मौर्य ने इसे पाखंड बताया। कहा कि अन्य धर्मों में ऐसी प्रथाएं नहीं हैं।
धीरेंद्र शास्त्री पर भी बोला बड़ा हमला
पूर्व मंत्री मौर्य ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर भी हमला बोला। कहा कि देश को बांटने वाले को सरकार सुरक्षा दे रही है। मौर्य ने कहा कि हिंदू राष्ट्र की मांग कर धीरेंद्र शास्त्री ने देशद्रोह का काम किया है। उसे जेल में होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: यूपी में कोई सुरक्षित नहीं…अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री गायत्री पर जेल में हमले पर दिया बयान
मगर उसे भाजपा का आशीर्वाद मिला हुआ है। मौर्य ने कहा कि भजपा संविधान ही नहीं, लोकतंत्र की भी दुश्मन है।
बिहार चुनाव को लेकर कही यह बात..
पूर्व मंत्री ने कहा कि बिहार चुनाव में ईवीएम के जरिए बड़ी गड़बड़ी हुई है। यह भी कहा कि अब बंगाल में भी यही होगा। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद को हमीरपुर में काले झंडे भी दिखाए गए। उनके कार्यक्रम का काफी विरोध हुआ।
ये भी पढ़ें: सहारनपुर: ‘हिंदू धर्म में भी होते हैं आतंकवादी’, देवबंद इंस्पेक्टर को भारी पड़ा बयान…लाइन हाजिर
बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत-202 सीटें मिलीं, नीतीश कुमार फिर बन सकते हैं मुख्यमंत्री
सहारनपुर: ‘हिंदू धर्म में भी होते हैं आतंकवादी’, देवबंद इंस्पेक्टर को भारी पड़ा बयान…लाइन हाजिर
बिहार में मतगणना आज, उत्तर प्रदेश की राजनीति पर नतीजे डालेंगे सीधा असर
Bihar Election Result: शुरुआती रुझानों में NDA आगे, महागठबंधन पिछड़ा
यूपी: पाला बदलते नजर आ रहे योगी के मंत्री राजभर-‘बिहार में सत्ता से बाहर हो जाएगी एनडीए’
BJP: बिहार चुनाव से निकलेगी यूपी की राह, मुख्यमंत्री की पीएम मोदी और शाह-नड्डा से मुलाकात..
