समरनीति न्यूज, बांदा: पैलानी में स्थित साड़ी बालू खदान पर अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। किसान परेशान हैं। बालू माफिया खदान की आड़ में आसपास के क्षेत्र में भी अवैध खनन कर रहे हैं। किसानों की फसले बर्बाद हो रही हैं। यहां तक कि ग्रामसभा की जमीन भी नहीं छोड़ रहे। कई शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने अबतक ठोस कार्रवाई नहीं की है। बड़ी संख्या में किसानों ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी जे.रीभा को ज्ञापन सौंपा।
ग्राम सभा की जमीन भी नहीं छोड़ रहे
बताया जाता है कि साड़ी खदान मध्य प्रदेश के छतरपुर के हिमांशु मीणा की फर्म न्यूज यूरेका माइंस एंड मिनरल्स के नाम पर स्वीकृत है। यह खदान काफी विवादित है।
ये भी पढ़ें: Banda : नहीं थम रही मध्य प्रदेश के बालू खनन के ट्रकों की अवैध एंट्री, खनिज-RTO विभाग की भूमिका पर सवाल..
इस खदान की आड़ में मध्य प्रदेश के कई बालू माफिया क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे हैं। आसपास के खेतों को उजाड़ रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सुनील बंसल नाम का व्यक्ति इस खदान का संचालन कर रहा है।
मध्य प्रदेश के व्यक्ति के नाम है पट्टा
ग्रामीणों ने कहा कि मीणा और बंसल मिलकर आसपास के क्षेत्र में भी खदान की आड़ में जमकर अवैध खनन करा रहे हैं। ठेकेदार और उसके गुर्गे रात-दिन प्रतिबंधित पौकलैंड मशीनों से अवैध खनन कर रहे हैं। इससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। कुछ महीने पहले एडीएम के नेतृत्व में छापा मारा गया था।
छापे के बाद भी नहीं रुक रहा अवैध खनन
मगर जांच की बात कहकर बिना कार्रवाई अधिकारी लौट आए थे। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम सभा की जमीन पर भी अवैध खनन हो रहा है। गांव के किसान राम औतार, शिवराज, सतिनिया, बैजनाथ आदि दर्जनों किसानों ने अपनी जमीनें बर्बाद होने की शिकायत करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा।
ये भी पढ़ें: बांदा में बिगड़ैल रईसजादे युवतियों को शराब पिलाकर करते थे दुष्कर्म-अब पुलिस कार्रवाई पर सबकी नजर