Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में अवैध खनन के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन-साड़ी खदान में मध्य प्रदेश से माफियाओं का आतंक-ज्ञापन

Banda: Farmers protest against illegal mining in Sari mine-Memorandum to DM

समरनीति न्यूज, बांदा: पैलानी में स्थित साड़ी बालू खदान पर अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। किसान परेशान हैं। बालू माफिया खदान की आड़ में आसपास के क्षेत्र में भी अवैध खनन कर रहे हैं। किसानों की फसले बर्बाद हो रही हैं। यहां तक कि ग्रामसभा की जमीन भी नहीं छोड़ रहे। कई शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने अबतक ठोस कार्रवाई नहीं की है। बड़ी संख्या में किसानों ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी जे.रीभा को ज्ञापन सौंपा।

ग्राम सभा की जमीन भी नहीं छोड़ रहे

बताया जाता है कि साड़ी खदान मध्य प्रदेश के छतरपुर के हिमांशु मीणा की फर्म न्यूज यूरेका माइंस एंड मिनरल्स के नाम पर स्वीकृत है। यह खदान काफी विवादित है।

ये भी पढ़ें: Banda : नहीं थम रही मध्य प्रदेश के बालू खनन के ट्रकों की अवैध एंट्री, खनिज-RTO विभाग की भूमिका पर सवाल..

इस खदान की आड़ में मध्य प्रदेश के कई बालू माफिया क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे हैं। आसपास के खेतों को उजाड़ रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सुनील बंसल नाम का व्यक्ति इस खदान का संचालन कर रहा है।

Banda : Attack on illegal mining, fine of crores on 16 lease holders

मध्य प्रदेश के व्यक्ति के नाम है पट्टा

ग्रामीणों ने कहा कि मीणा और बंसल मिलकर आसपास के क्षेत्र में भी खदान की आड़ में जमकर अवैध खनन करा रहे हैं। ठेकेदार और उसके गुर्गे रात-दिन प्रतिबंधित पौकलैंड मशीनों से अवैध खनन कर रहे हैं। इससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। कुछ महीने पहले एडीएम के नेतृत्व में छापा मारा गया था।

छापे के बाद भी नहीं रुक रहा अवैध खनन

मगर जांच की बात कहकर बिना कार्रवाई अधिकारी लौट आए थे। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम सभा की जमीन पर भी अवैध खनन हो रहा है। गांव के किसान राम औतार, शिवराज, सतिनिया, बैजनाथ आदि दर्जनों किसानों ने अपनी जमीनें बर्बाद होने की शिकायत करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा।

ये भी पढ़ें: बांदा में बिगड़ैल रईसजादे युवतियों को शराब पिलाकर करते थे दुष्कर्म-अब पुलिस कार्रवाई पर सबकी नजर