Wednesday, September 10सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में DM जे.रीभा ने डाॅक्टर के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश, पढ़ें पूरा मामला

Banda DM gave instructions to take action against doctor

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को पूरा इलाज नहीं दे पा रही हैं। इसकी बहुत बड़ी वजह है बांदा में डाॅक्टरों का लापरवाहीपूर्ण रवैया। आज जिलाधिकारी जे.रीभा के सामने यह बात साबित भी हो गई। दरअसल, डीएम श्रीमति रीभा को निरीक्षण में एक डाॅक्टर ड्यूटी से गायब मिले। डीएम ने सीएमओ को गैरहाजिर डाॅक्टर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

तिंदवारी स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण-CMO को निर्देश

जानकारी के अनुसार, आज स्वास्थ्य सेवाओं की जांचने के लिए डीएम श्रीमति रीभा ने तिंदवारी स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. सर्वजीत सिंह बिना सूचना गायब मिले। मालूम चला कि वह बिना सूचना ड्यूटी से गैरहाजिर हैं। इसपर डीएम ने सीएमओ को डाॅक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि सरकारी अस्पतालों में डाॅक्टरों के ड्यूटी से गायब रहने की शिकायतें अक्सर सामने आती रहती हैं।

ये भी पढ़ें: बांदा SP की अपील: चोरी और ड्रोन से जुड़ीं अफवाहों से बचें लोग-शरारती तत्वों पर होगी कार्रवाई

बांदा SP की अपील: चोरी और ड्रोन से जुड़ीं अफवाहों से बचें लोग-शरारती तत्वों पर होगी कार्रवाई

बांदा: कानपुर से डायल 112 गाड़ी ले जा रहे थे केरल के लोगों को चोर समझ पीटा-पुलिस ने बचाया

Banda: बच्ची से दुष्कर्म करने वाले को फांसी की सजा-58 दिन में कोर्ट का फैसला..

हमीरपुर-कानपुर: गर्भवती गैंगरेप पीड़िता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, दोनों दरिंदे अब भी फरार

41 साल की एक्ट्रेस सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पकड़ी गई, यह है पूरा मामला..

लखनऊ: नौकरानी तो नहीं PWD रिटायर अभियंता की हत्या का वजह? दो दिन से रुकी थी घर में..