Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: ..जब भागवत स्कूल में गिफ्ट पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

Banda: Distribution of gifts and prasad to school children on Durga Ashtami

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में स्कूली बच्चों को दुर्गा पूजा के मौके पर प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही उन्हें गिफ्ट भी दिए गए। गिफ्ट और प्रसाद पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

Banda: Distribution of gifts and prasad to school children on Durga Ashtami

दुर्गा अष्टमी पर प्रसाद-गिफ्ट वितरित

यह आयोजन श्रीनाथ विहार स्थित भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल में हुआ। इस अवसर पर अतिथियों ने कन्याओं का तिलक भी किया।

Banda: Distribution of gifts and prasad to school children on Durga Ashtami

इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला, होम्योपैथिक मंडलीय मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. उषा वर्मा, स्कूल के डायरेक्टर अंकित कुशवाहा, संध्या कुशवाहा, सजल रेंडर, राखी रेंडर आदि लोग मौजूद रहे। इसके साथ ही स्कूल का समस्त स्टाॅफ भी मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें: UP Weather: यूपी के इन जिलों में पारा 40 डिग्री पार, आज लू का अलर्ट..

UP Weather: यूपी के इन जिलों में पारा 40 डिग्री पार, आज लू का अलर्ट..