Sunday, December 14सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : सड़क हादसों में मासूम और वृद्ध की मौत, परिवारों में कोहराम

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में बीते 24 घंटे में हुए दो अलग-अलग हादसों में एक मासूम समेत दो लोगों की दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। होली से पहले हुए इन हादसों ने त्यौहार की खुशी मातम में बदल दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार पहला हादसा देहात कोतवाली क्षेत्र में हुआ।

वृद्ध को टक्कर मारने के बाद टेंपो भी पलटा

वहां जौरही गांव के शिवगोपाल सिंह उर्फ चुन्नू (70) की आज सुबह हादसे में मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब शिवगोपाल खेत से लौट रहे थे।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर, उमेश पाल हत्याकांड का एक और बदमाश मारा गया, उमेश को मारी थी पहली गोली  

इसी दौरान बस स्टैंड के पास बबेरू की ओर जा रहे टेंपो ने उनको टक्कर मार दी। टेंपो भी पलट गया। मृतक के भतीजे निरंजन सिंह का कहना है कि शिवगोपाल अविवाहित थे। भाई-भतीजे ही उनका पालन-पोषण करते थे।

बबेरू में ट्रैक्टर ट्राली से गिरा मासूम

उधर, दूसरा हादसा बबेरू कोतवाली क्षेत्र में हुआ। वहां रहने वाले गौरा जलालपुर गांव के नैतिक (6) पुत्र वीरेंद्र अपनी मां गुड़िया के साथ नाना रामखेलावन के घर कुचेंदू गया था। वहां आज दोपहर छोटी बहन के साथ ट्रैक्टर-ट्राली पर बैठकर खेल रहा था। ट्राली से गिरकर घायल हो गया। सिर की गंभीर चोट की वजह से उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर, उमेश पाल हत्याकांड का एक और बदमाश मारा गया, उमेश को मारी थी पहली गोली