

समरनीति न्यूज, बांदा: कांग्रेसियों ने बांदा में जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया। साथ ही श्रद्धांजलि अर्पित की। देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल व आचार्य नरेंद्र देव की जयंती पर उन्हें भी पुष्पांजलि अर्पित की। कांग्रेसियों ने कहा कि स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के साथ ही वह शक्ति का रूप थीं।
कहा, शक्ति का दूसरा रूप थीं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा

पूरी दुनिया में उन्हें आयरन लेडी के नाम से जाना जाता था। उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर पूरी दुनिया को भारत की शक्ति का एहसास कराया था। देश भक्ति की भावना उनमें कूट-कूटकर भरी थी।
कांग्रेसियों ने जिला अस्पताल में मरीजों को किया फल वितरण
कांग्रेसियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरण भी किया। पार्टी कार्यालय में सभी कांग्रेसियों ने प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भी याद किया। आचार्य नरेंद्र देव जी को भी नमन किया। इस अवसर पर संकटा प्रसाद त्रिपाठी, सीमा खान, मो. इदरीश, शिवबली सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: सीएम योगी बोले-सिख गुरुओं का सनातन परंपरा में योगदान अविस्मरणीय
ये भी पढ़ें: सरदार पटेल की 150वीं जयंती: बांदा में जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि-यात्री भी निकाली
सरदार पटेल की 150वीं जयंती: CM Yogi और डिप्टी सीएम व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि
सरदार पटेल की 150वीं जयंती: बांदा में जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि-यात्री भी निकाली
