समरनीति न्यूज, बांदा: मदर्स डे (Mother’s day) के अवसर पर अतर्रा में तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विद्यालय की तरफ से अलग अलग प्रोग्राम निर्धारित किए गए। बच्चों के साथ उनकी माताओं ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रमों में नृत्य, कविता, नॉन फायर कुकिंग, मेहंदी आदि प्रमुख रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने सभी का सम्मान किया।
बच्चों की माताओं ने भी लिया कंप्टीशन में हिस्सा
उन्होंने कहा कि मां जीवन की पहली शिक्षिका होती है। बच्चों को पहली शिक्षा मां से ही मिलती है। नाॅन फायर कुकिंग में श्रीमती सीता प्रथम, श्रीमती सीमा द्वितीय स्थान पर रहीं।
आर्ट एंड क्राफ्ट में रंजना और मंजूलिका..
आर्ट एंड क्राफ्ट में श्रीमती रंजना प्रथम स्थान तथा मंजूलिका द्वितीय स्थान पर रहीं। अलग-अलग कार्यक्रम में भाग लेने वाली माताओं को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव व मैनेजिंग डायरेक्टर मिस किरण कुशवाहा, श्रीमती राजाबाई एवं श्रीमती शरद सिन्हा तथा सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
ये भी पढ़ें: UP: एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप, बच्चों ने की फुल मौजमस्ती-समापन भी रहा भव्य