
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आज समापन हो गया। सभी खेल प्रतिभागियों ने जिलास्तर पर आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस मेविस टाॅक थीं।
तालियां बजाकर किया बच्चों का उत्साहवर्धन

उन्होंने मां शारदे के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने की। सभी बच्चों ने खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अनूठी प्रस्तुतियां दीं।


अतिथियों ने बच्चों को सम्मानित भी किया। बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। सभी ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
ये भी पढ़ें: Good News: यूपी के सरकारी स्कूलों में अब 10 दिन बिना बैग स्कूल जाएंगे बच्चे
ये भी पढ़ें: Banda: सरदार पटेल की जयंती पर पदयात्रा में उमड़ा बांदा-मगर डिप्टी सीएम का कार्यक्रम रद्द
UP Police: बांदा में मुकाबले को उतरीं 8 जिलों की पुलिस टीमें, ADG ने खिलाड़ियों को दी शाबाशी
बांदा में अलग तरह का परंपरागत रैंप वाॅक-प्रतिभागियों का सम्मान
बांदा: प्लेटफार्म पर छूटे लड्डू गोपाल-अगले दिन थाने में मिले
Banda: ABVP का छात्रा सम्मेलन, ‘अबला नहीं तूफान हैं, हम भारत की शान हैं’-डॉ. विज्ञा
Banda: सरदार पटेल की जयंती पर पदयात्रा में उमड़ा बांदा-मगर डिप्टी सीएम का कार्यक्रम रद्द
बारात में बहके बब्बन सिंह BJP से निकाले गए, गोद में डांसर से अश्लीलता का वीडियो हुआ था वायरल
