
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग और बिना नक्शा पास कराए भवन निर्माण का काला धंधा जोरों पर है। प्रभावित रूप से चुप बैठने वाला बांदा विकास प्राधिकरण अब प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी के निर्देशों के बाद एक्शन मोड पर आ गया है।
प्रभारी मंत्री के निर्देशों के बाद जागा प्राधिकरण एक्शन मोड पर
बांदा विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध प्लाटिंग को लेकर प्रापर्टी डीलर अजीत गुप्ता और उपेंद्र गुप्ता को बीडीए ने नोटिस जारी की है। अवैध प्लाटिंग करने वाले प्रापर्टी डीलरों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। संभव है कि बड़ा एक्शन लिया जाएगा।
अवैध प्लाटिंग करने वालों की कुंडली खंगालने में जुटा है BDA
दरअसल, कृषि भूमि को व्यवसायिक भूमि में बदलने के सभी नियमों और मानकों का उल्लंघन कर अवैध प्लाटिंग की जा रही है। इनमें भाजपा के कई छुट भैय्ये नेताओं के भी नाम आ रहे हैं। कुछ माननीयों के चेले भी अवैध प्लाटिंग के धंधे में लिप्त हैं।
कुछ माननीयों के करीबी भी इस धंधे में लिप्त, कार्रवाई आसान नहीं
ऐसे में बांदा विकास प्राधिकरण के लिए कार्रवाई आसान नहीं है। मगर प्रभारी मंत्री के निर्देशों के कारण प्राधिकरण बिना कार्रवाई भी नहीं बैठ सकता। फिलहाल विकास प्राधिकरण ने रानी दुर्गावती ग्रीन सिटी के नाम से अवैध प्लाटिंग का संज्ञान लिया है।
मेडिकल कालेज के पीछे बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग-चलेगा बुल्डोजर
संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर जांच शुरू कर दी है। यह अवैध प्लाटिंग मेडिकल कॉलेज के पीछे हो रही थी। विकास प्राधिकरण के सचिव मदन मोहन वर्मा का कहना है कि ऐसे प्लाटिंग क्षेत्रों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सचिव का कहना है कि ऐसी जमीनें बेचना और खरीदना दोनों ही नियम विरुद्ध है।
ये भी पढ़ें: बांदा में बागेश्वधाम वाले धीरेंद्र शास्त्री का भव्य कार्यक्रम जल्द..
बांदा में बागेश्वधाम वाले धीरेंद्र शास्त्री का भव्य कार्यक्रम जल्द..
