Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: ऑटो-बाइक में टक्कर-एक भाई की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Banda: Auto and bike collide one brother dies other is in critical condition

समरनीति न्यूज, बांदा: रक्षा बंधन में मां को ननिहाल छोड़कर लौट रहे युवक की ऑटो से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

तिंदवारी क्षेत्र में हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, तिंदवारी थाना क्षेत्र के धौसड़ गांव के 24 वर्षीय विजय रक्षाबंधन पर अपनी मां कल्ली को नाना के घर जुगरेली गांव छोड़कर लौट रहे थे। उनके साथ ममेरे भाई करन (19) भी बाइक पर सवार थे।

घायल अस्पताल में भर्ती

रास्ते में तिंदवारी के मल्लाह डेरा के पास आटो से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि विजय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं करन गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे से परिजनों का हाल बेहाल है।

ये भी पढ़ें: CO अनुज चौधरी का प्रमोशन-ASP बने, संभल में एक बयान से पाई थीं सुर्खियां

ये भी पढ़ें: Banda: मोबाइल तोड़कर घर से निकला युवक पेड़ से लटकता मिला

बांदा: विधायक ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर शुरू कराया दंगल

बांदा में स्कूल में शिक्षिका ने लगाए ठुमके-Video Viral-बीएसए ने बैठाई जांच

बांदा में पड़ोसी के घर से लौटे युवक की मौत से मचा हड़कंप..छानबीन में जुटी पुलिस

बांदा का ‘शिव कृष्ण अस्पताल’: सत्ता-शराब-अफसरशाही और दौलत का गठजोड़

शर्मनाक: बांदा ADM के स्टेनों का सबसे प्रतिष्ठित स्कूल में शिक्षक को गालियां देते Video वायरल..

Bollywood: शबाना आजमी संग Kissing सीन पर धर्मेंद्र बोले-मेरे एक Kiss ने सबको हिला डाला