
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में 18 साल की आरती ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया है कि परिवार के लोग भी हैरान रह गए। परिवार के लोगों ने मामले में अनभिज्ञता जताई है।
वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच कर कारण पता लगाने में जुटी है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

साड़ी सानी गांव की है घटना
जानकारी के अनुसार, कमासिन क्षेत्र के साड़ी सानी गांव के रामचंद्र की बेटी आरती (18) ने घर में फांसी लगा ली। आरती के भाई अंकित ने बहन का शव फांसी के फंदे पर लटकता देखा तो शोर मचाया।
ये भी पढ़ें: Banda: ‘हाथ पर लिखा रिंकू’…युवती की हत्या कर फेंका शव मिलने से सनसनी
इसके बदा तो परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के पिता का कहना है कि वह तीन बहनों में छोटी थीं। बबेरू क्षेत्र के बेर्राव गांव में उनकी शादी तय हो चुकी थी। मई में शादी होनी थी।
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
घटना के समय परिवार के लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे। इसी बीच मौका पाकर आरती ने यह खौफनाक कदम उठाया। उधर, पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: बांदा: ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से युवक की मौत-मुआवजे को लेकर हंगामा
बांदा: ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से युवक की मौत-मुआवजे को लेकर हंगामा
