
समरनीति न्यूज, ब्यूरो (लखनऊ): सरकारी कर्मचारी अगले छह महीने अब हड़ताल नहीं कर पाएंगे। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने अगले छह महीनों के लिए यूपी में एस्मा लागू कर दी है।
शासन ने सभी विभागों को भेजी अधिसूचना
यानी अब छह महीने तक प्रदेश में किसी भी तरह की हड़ताल पर पूरी तरह रोक लग गई है। इस संबंध में नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज की ओर से जारी अधिसूचना सभी विभागों को भेजी गई है।
ये भी पढ़ें: यूपी के मंत्री ने बनाई अपनी सेना-नाम रखा RSS-प्रदेश की राजनीतिक में मची हलचल
बताते चलें कि इससे पहले जून में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपने के विरोध में आंदोलन के मद्देनजर एस्मा लगाई गई थी। अब इसकी अवधि को बढ़ा दिया गया है।
ये भी पढ़ें: हम नहीं सुधरेंगे! बांदा DM को निरीक्षण में गायब मिले 11 अफसर-35 कर्मचारी, सभी पर कार्रवाई
यूपी के मंत्री ने बनाई अपनी सेना-नाम रखा RSS-प्रदेश की राजनीतिक में मची हलचल
पढ़िए! कौन है यह युवती, जो कान्हा संग ब्याह रचाकर भक्ति समर्पण का नया उदाहरण बनीं
हम नहीं सुधरेंगे! बांदा DM को निरीक्षण में गायब मिले 11 अफसर-35 कर्मचारी, सभी पर कार्रवाई
देखें Photos: दिशा पाटनी ने ब्लैक आउटफिट में बढ़ाया इंटरनेट का तापमान..फैंस दंग
