

समरनीति न्यूज, लखनऊ : BU B.Ed Result : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू), झांसी ने बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में अलीगढ़ के मनोज कुमार ने बीएड टॉप किया है। वहीं प्रयागराज के शिवमंगल इस परीक्षा में दूसरे नंबर पर रहे हैं। वाराणसी के नजीर अहमद तीसरे नंबर पर आए हैं।
टाॅप टेन में 6 छात्र और 4 छात्राएं
बताते चलें कि बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने दोनों पालियों में शामिल 1,93,062 अभ्यर्थियों की रैंकिंग जारी कर दी है। टॉप-10 में 6 छात्र और 4 छात्राएं हैं। जानकारी के अनुसार बीएड टॉपर मनोज ने 400 में 344.67 अंक हासिल किए हैं। दूसरे स्थान पर शिवमंगल के 339.33 अंक पाए हैं। तीसरे स्थान पर नजीर को 338.66 अंक मिले हैं।
ये भी पढ़ें : सीओ से सिपाही बने कृपा शंकर कन्नौजिया, महिला सिपाही संग होटल में रंगरलियां..
ये भी पढ़ें : UP : IPS अंकित मित्तल सस्पेंड, महिला मित्र से नजदीकी और पत्नी से बदसलूकी..
