Saturday, January 10सही समय पर सच्ची खबर...

फिर जेल गए आजम खान और बेटा, रामपुर जेल में बैरक नंबर-1 बना ठिकाना

Azam Khan and his son are imprisoned again

समरनीति न्यूज, लखनऊ: लगभग 55 दिन खुली हवा में सांस लेने के बाद सपा नेता आजम खान फिर जेल गए हैं। उनके बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम भी पिता के साथ जेल भेजे गए हैं। बताते चलें कि आजम खां 23 सितंबर को सीतापुर जेल से और अब्दुल्ला आजम 25 फरवरी को हरदोई जेल छूटे थे।

दो पैन कार्ड मामले में हुई दोनों को सजा

सोमवार को दो पैनकार्ड मामले में अदालत से दोनों को 7-7 साल की सजा सुनाई है। बताते चलें कि सपा नेता आजम खान रामपुर विधानसभा सीट से 10 बार विधायक रहे हैं। वह प्रदेश में 4 बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। 2019 में रामपुर संसदीय सीट से आजम खान लोकसभा चुनाव जीतकर संसद भी पहुंचे थे। एक बार राज्यसभा सदस्य भी रहे हैं। उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा भी विधायक और राज्यसभा सदस्य रह चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: UP: फिर जेल जाएंगे आजम खान और बेटा अब्दुल्ला, कोर्ट ने सुनाई 7-7 साल की सजा

UP: फिर जेल जाएंगे आजम खान और बेटा अब्दुल्ला, कोर्ट ने सुनाई 7-7 साल की सजा

BIG NEWS: शेख हसीना को फांसी की सजा, बांग्लादेश की कोर्ट का फैसला

सोनभद्र खदान हादसा: 5 हुई मरने वालों की संख्या, मलबे में मिले सगे भाइयों समेत चार और शव

अच्छी खबर: हार्ट अटैक के मरीजों को अब निशुल्क लगेगा 40 हजार का इंजेक्शन

जय हिंद! बेटियों ने रचा इतिहास-विश्व विजेता बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

UP: आगरा की बेटी सानवी बनी अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तान