Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

अयोध्या: बांदा सदर विधायक ने किए प्रभु राम के दर्शन

Ayodhya: Banda MLA visited Lord Ram

समरनीति न्यूज, अयोध्या: पवित्र श्रावण मास के अवसर पर प्रभु श्री राम की नगरी पहुंचे बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने दर्शन कर पूजन किया। साथ ही विधायक श्री द्विवेदी ने पूज्य गुरु श्री बैदेही बल्लभ शरण जी महाराज का पावन सानिध्य प्राप्त किया। उनसे आशीर्वाद लिया। इसके अलावा श्री अयोध्या धाम में कनक भवन में श्री कनक बिहारी जी सरकार के दर्शन किए। फिर ‘हनुमान गढ़ी’ मंदिर में प्रभु श्रीराम जी के परम भक्त श्री हनुमान जी के दिव्य मंगल दर्शन किए। उनके साथ अन्य लोग भी रहे।

ये भी पढ़ें: UP: ‘तुम कांवड़ लेने मत जाना..’ कविता पढ़ने वाले बरेली के टीचर पर मुकदमा

ये भी पढ़ें: Banda: प्रधानाचार्यों ने DIOS को दिया ज्ञापन-ऑनलाइन अटेंडेंस का विरोध

अयोध्या: ऐसा है राम मंदिर का स्वर्ण जड़ित भव्य शिखर, देखिए! ट्रस्ट से जारी तस्वीरें..