समरनीति न्यूज, कानपुर: कानपुर में एमएलसी अरुण पाठक और महिला पुलिस अधिकारी में आज एक बात को लेकर बस हो गई। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, यह मामला उस समय शुरू हुआ जब एमएलसी पाठक की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को हथियार के साथ महिला पुलिस अधिकारी ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में प्रवेश करने से मना किया। एमएलसी और वहां तैनात एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा के बीच बहस हो गई।
‘डील’ शब्द को लेकर शुरू हुई बहस
दरअसल, ग्रीन पार्क में आपरेशन सिंदूर कप क्रिकेट मैच के अवसर पर रविवार को एमएलसी पाठक वहां आमंत्रित थे। बताते हैं कि वहां पर तैनात एसीपी कैंट ने उनके गनर को हथियारों के साथ अंदर जाने से रोका।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुचीं बरेली, CMYogi ने किया स्वागत, IVRI में दीक्षांत समारोह में हुईं शामिल
महिला अधिकारी बात कर ही रही थीं कि लोगों का कहना है कि एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा भी वहां आ गईं। उन्होंने महिला अधिकारी से कहा, तुम रुको इनको मैं पहले भी डील कर चुकी हूं। बताते हैं कि बस इसी डील शब्द को एमएलसी और महिला अधिकारी में बहस जैसी होने लगी। एमएलसी पूछ रहे हैं कि डील से आपका मतलब क्या है।
तेजी से वायरल मामले का वीडियो
अरुण पाठक बार-बार पूछ रहे हैं कि डील क्या किया है, पहले आप इसका उत्तर दो? एडीसीपी के पास इसका कोई जवाब नजर नहीं था। मामला बढ़ा तो वह थोड़ा हटकर खड़ी हो गईं। बाद में वहां महापौर प्रमिला पांडेय और कुछ और भाजपा पदाधिकारी भी पहुंचे। फिर मामला शांत हुआ। घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: Lucknow: कपड़ा कारोबारी ने पत्नी-बेटी के साथ की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी यह बात..
Lucknow: कपड़ा कारोबारी ने पत्नी-बेटी के साथ की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी यह बात..
‘वो ओपी राजभर नहीं, OP रातभर..’, अखिलेश यादव का सुभासपा अध्यक्ष पर बड़ा बयान
‘सरकार के दोनों डबल इंजन ईंधन के जुगाड़ में…’, अखिलेश यादव का BJP पर तीखा हमला
अयोध्या: एलन मस्क के पिता प्रसिद्ध उद्योगपति एरोल मस्क पहुंचे रामनगरी
कौन हैं 22 साल की शर्मिष्ठा पानोली? जिनकी गिरफ्तारी से देशभर में हो रही ममता सरकार की आलोचना..