

समरनीति न्यूज, बांदा: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से पूरे देश को दुख और आक्रोश से भर दिया है। यूपी के बांदा में भी इस कायरतापूर्ण हमले के के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। कैंडल मार्च से लेकर आतंकवाद का पुतला दहन किया जा रहा है।
सभी राजनीतिक दलों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

सभी राजनीतिक दल इस हमले की निंदा करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाला। आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को शहर के इंदिरा गांधी पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित की। बजरंग दल और भाजपा नेताओं ने अशोकलाट पर प्रदर्शन करते हुए आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इसी तरह सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा के नेतृत्व में सपाइयों ने कैंडल मार्च निकाला। अशोक लाट पर कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उधर, अतर्रा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आतंकवाद का पुतला फूंका। आतंकियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ें: कानपुर पहुंचे CM Yogi ने शुभम के परिजनों को दी सांत्वना, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे
कानपुर पहुंचे CM Yogi ने शुभम के परिजनों को दी सांत्वना, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे
