Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा शहर में वृद्ध महिला की आग में जलकर मौत-असाध्य रोग से थीं पीड़ित 

Kanpur Fire : Fierce fire in tower of Hamraj Complex, heavy damage
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा: शहर के फूटा कुआं मोहल्ले में एक वृद्ध महिला की आग में जलकर मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वह घर में सो रही थीं। घटना से परिवार में सभी दुखी हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, फूटाकुआं के रहने वाले सेवक दीन की पत्नी बुधिया देवी (80) कैंसर से पीड़ित थीं।

इस कारण से लगी आग

घर में ही उनकी देखभाल चल रही थी। परिजनों ने बताया कि सोमवार रात कमरे में सो रही थीं। तभी मच्छरों से बचाने के लिए चारपाई के नीचे रखी उपलों से सुलगी आग ने भयानक रूप से लिया।

ये भी पढ़ें: बांदा महोत्सव का समापन, कलाकारों को भेंट किए स्मृति चिह्न

बताते हैं कि आग ने वृद्धा की चारपाई को चपेट में ले लिया। वहां सो रहीं वृद्धा की भी चलकर मौत हो गई। परिजनों को घटना की जानकारी रात में तब हुई चब उनका बेटा लघुशंका के लिए उठा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

3 सहेलियों से रेप, शहर के 3 बड़े व्यापारियों-ठेकेदार पर मुकदमा-अश्लील वीडियो..