Thursday, December 11सही समय पर सच्ची खबर...

अमेठी हत्या कांड : हत्यारोपी चंदन वर्मा को लगी पुलिस की गोली, शिक्षक परिवार की हत्या का मामला

Amethi teacher-wife and two innocent daughters shot dead
मृतक शिक्षक और पत्नी-बच्चे।

समरनीति न्यूज, लखनऊ : कंपोजिट स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम और दो मासूम बेटियों की हत्या के आरोपी चंदन वर्मा को शुक्रवार देर रात पुलिस/एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। बाद लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से उसे पकड़ा गया। यह जानकारी देर रात पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने प्रेसवार्ता में दी।

दरोगा की रिवाल्वर छीन चलाई गोलियां

Amethi murder case : Murder accused Chandan Verma shot by police

प्रेसवार्ता के बाद पुलिस हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और बाइक बरामद करने के लिए हत्यारोपी को लेकर निकली। बताते हैं कि रास्ते में मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे विंध्य नहर पट्टी के पास अचानक हत्यारोपी ने साथ चल रहे दरोगा मदन कुमार की रिवाल्वर छीन ली।

संबंधित खबर पढ़ें : अमेठी हत्याकांड : ‘आज मरेंगे पांच लोग..’ आरोपी चंदन वर्मा का व्हाट्सअप स्टेटस वायरल..गिरफ्तार

वह पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली हत्यारोपी के पैर में लगी। उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि, पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या कांड में प्रयुक्त पिस्टल और बाइक बरामद कर ली है।

Amethi murder case

यह हत्या कारण का कारण

पुलिस के अनुसार चंदन का शिक्षक की पत्नी से संबंध थे। इसके विरोध में पति ने 2018 में उसके खिलाफ छेड़खानी और SC/ST एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था। इसी से खुन्नस खाकर आरोपी ने इस नृशंस हत्याकांड को अंजाम दिया। वह लगातार मुकदमे में समझौते का दबाव डाल रहा था। साथ ही शिक्षक की पत्नी को परेशान किया करता था। उधर, चारों शवों को मृतक शिक्षक के गांव पहुंचाया गया है। वहां आज उनका अंतिम संस्कार होगा।

संबंधित खबर पढ़ें : अमेठी में बड़ी वारदात, शिक्षक-पत्नी और दो मासूम बेटियों की गोली मारकर हत्या