समरनीति न्यूज, लखनऊ : Quality Tests Failed केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने बुखार की दवा पैरासिटामोल समेत 53 अन्य दवाइयों को गुणवत्ता परीक्षण में फेल पाया है। इनमें कैल्शियम और विटामिन डी-3 सप्लीमेंट से लेकर मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर की जरूरी दवाएं भी शामिल हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दवा कंपनियां आम लोगों की सेहत के साथ कैसा खिलवाड़ कर रही हैं।
ये दवाएं CDSCO की जांच में हुई फेल
दरअसल, आमतौर पर बुखार में खाई जाने वाली पैरासिटामोल टैबलेट का जब गुणवत्ता परीक्षण किया गया तो फेल हो गई। इसी तरह कैल्शियम और विटामिन डी-3 की सप्लीमेंट और शुगर (मधुमेह) की गोलियां और हाई ब्लड प्रेशर की दवाएं भी फेल हुईं।
ये भी पढ़ें : सरकारी डाक्टर ने प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटर में किया आपरेशन, मरीज की मौत पर हंगामा, हड़कंप मचा
बताते हैं कि कुल 53 दवाएं इस तरह गुणवत्ता परीक्षण यानि क्वालिटी टेस्ट में फैल पाई गईं। परीक्षण में फेल हुईं दवाओं की पूरी लिस्ट इंडियन ड्रग्स रेग्युलेटर सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रसारित की है। टेस्ट में फेल दवाओं की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.. जांच रिपोर्ट