मनोज सिंह शुमाली, बांदा: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को बुंदेलखंड के दौरे पर रहे। वह हमीरपुर के राठ में नहर बाईपास स्थित पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्रीमति चंद्रवती वर्मा के आवास पर पहुंचे। वहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। सपा मुखिया ने मीडिया से भी बातचीत की। हमीरपुर में अखिलेश यादव ने कहा कि हर घर नल योजना समाजवादी पार्टी की सरकार की देन है।
कहा, आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर उछल-उछलकर चलना पड़ता
उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के अंतिम दौर में तेलंगाना सरकार से प्रेरित होकर इस योजना की शुरुआत की गई थी। कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे भी सपा सरकार की ही परिकल्पना है।
लेकिन आज इस पर उछल-उछलकर चलना पड़ रहा है, क्योंकि इसके निर्माण में जल्दबाजी की गई। मानको को पूरा ही नहीं किया गया।
80 और 20 की बात करने वाले नहीं हो सकते योगी
सपा मुखिया ने यूपी सरकार और मुख्यमंत्री योगी पर जमकर निशाना साधा। कहा कि कपड़े पहनने से कोई योगी नहीं बन जाता है। विचार और भाषा से योगी बनता है। अखिलेश ने कहा कि समाज में 80 और 20 की बात करने वाले कभी योगी नहीं हो सकते।
कहा कि काला चश्मा लगाकर होली खेलने वालों का मन कितना काला होगा। उनका इशारा मुख्यमंत्री योगी की ओर था। इसके बाद सपा मुखिया महोबा जिले के महोबकंठ के ग्राम कनकुवा स्थित सपा सांसद अजेंद्र सिंह राजपूत के आवास पर आयोजित उनके बेटे के रिसेप्पशन में शामिल हुए। वहां से सैफई के लिए रवाना हो गए।
ये भी पढ़ें: UP BJP: बुंदेलखंड के इन 4 जिलों में नए जिलाध्यक्षों की घोषणा स्थगित