Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

UP Police: बांदा में मुकाबले को उतरीं 8 जिलों की पुलिस टीमें, ADG ने खिलाड़ियों को दी शाबाशी

UPPolice: Police teams from 8 districts competed in Banda, ADG praised Players

समरनीति न्यूज, बांदा: पुलिस लाइन बांदा में चल रही 4 दिवसीय अंतरजनपदीय खेल प्रतियोगिता का आज एडीजी जोन डा. संजीव गुप्ता की मौजूदगी में पूरे जोश-उत्साह के साथ समापन हुआ।

ADG ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

प्रयागराज जोन की इस पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में पुरुष/महिला वर्ग के बैटमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं हुईं।

UPPolice: Police teams from 8 districts competed in Banda, ADG praised Players

एडीजी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया।

जोन के सभी 8 जिलों की पुलिस टीमें..

कहा कि खेल में पुरस्कार जीतना महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि पूरे मनोयोग से खेलों में प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण है।

UPPolice: Police teams from 8 districts competed in Banda, ADG praised Players

इस अवसर पर बांदा के डीआईजी राजेश एस. तथा एसपी पलाश बंसल भी मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में प्रयागराज जोन के सभी आठ जिलों की पुलिस टीमों ने भाग लिया।

ममता और आलोक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

इनमें बांदा, महोबा, चित्रकूट, कौशांबी, हमीरपुर, फतेहपुर, प्रयागराज एवं प्रतापगढ़ की टीमें शामिल रहीं।

UPPolice: Police teams from 8 districts competed in Banda, ADG praised Players

पुरुष वर्ग के बैटमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रयागराज टीम विजेता रही।

फतेहपुर-प्रयागराज की टीमों का दबदबा

महिला टेबल टेनिस में प्रयागराज व महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में फतेहपुर टीमें विजेता रहीं।

UPPolice: Police teams from 8 districts competed in Banda, ADG praised Players

सर्वश्रेष्ठ बैटमिंटन महिला खिलाड़ी ममता शर्मा फतेहपुर, सर्वश्रेष्ठ बैटमिंटन पुरुष खिलाड़ी आलोक मिश्रा प्रयागराज चुने गए।

टेबल टेनिस में रानी अनुराग अव्वल

वहीं सर्वश्रेष्ठ टेबल टेनिस महिला खिलाड़ी रानी सिंह कौशांबी तथा सर्वश्रेष्ठ टेबल टेनिस पुरुष खिलाड़ी अनुराग प्रयागराज रहे। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन ने सभी खिलाड़ियों तथा कोच स्टाॅफ को बधाई दी।

ये भी पढ़ें: बारात में बहके बब्बन सिंह BJP से निकाले गए, गोद में डांसर से अश्लीलता का वीडियो हुआ था वायरल

CM Yogi के निर्देश, मिलावटखोरों-नकली दवाओं के विक्रेताओं की तस्वीरें चौराहों पर लगाएं