
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदश में आज एक दुखद घटना सामने आई। बाइक पर सवार पूरा परिवार नहर में गिरकर डूब गया। महिला का शव मिला है। पिता और दो बच्चों की तलाश जारी है। घटना यूपी के बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र में में गुरुवार दोपहर की है। प्रशासन एसडीआरएफ से नहर में तलाश करा रहा है। एसपी दिनेश सिंह का कहना है कि नहर में सर्च ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है।
नहर में महिला का शव मिलने से लोगों को पता चला
जानकारी के अनुसार, फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगौली गांव के रहने वाले पवन कुमार (35) अपनी पत्नी उर्मिला (32), बेटी रागिनी (12) और बेटे अर्पित (8) के साथ लखनऊ के मटियारी एक पारिवारिक समारोह में गए थे।

देर रात परिवार बाइक से घर लौट रहा था। मगर वापस घर नहीं पहुंचे। न ही उनके बारे में कोई खबर आई। पवन के पिता रामनाथ और परिजनों ने उन्हें तलाशना शुरू किया।
बाइक नहर से बरामद, इसके बाद आशंका मजबूत
परिजनों चिनहट कोतवाली में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखाई। इसी बीच गुरुवार को जैदपुर की नहर में एक महिला का शव बरामद हुआ। मृतका की तस्वीर सोशल मीडिया पर
UP: कैसा ये प्यार है: बाॅयफ्रैंड संग भागी पत्नी तो पति ने दोनों की करा दी शादी-बिलखते रहे बच्चे
वायरल हुई। परिजनों ने महिला को पहचान लिया। इसके बाद नहर के खतरनाक मोड़ पर हादसे की आशंका को लेकर सभी की तलाश शुरू की गई। नहर से बाइक बरामद हो गई है।
नहर में तेजी से सर्च आपरेशन चला रही पुलिस
इसलिए यह आशंका मजबूत हो गई है कि पूरा परिवार नहर में डूबा है। पुलिस का कहना है कि देवा कोतवाली क्षेत्र में मामपुर नहर पुलिया के पास एक खतरनाक एल-शेप मोड़ है। पुलिस का मानना है कि यदि कोई तेज रफ्तार से गुजरेगा तो सीधा नहर में जाकर गिर सकता है। पुलिस ने एसडीआरएफ को बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी का कहना है कि नहर में तलाश की जा रही है। जाल भी डाला गया है।
ये भी पढ़ें: UP: कैसा ये प्यार है: बाॅयफ्रैंड संग भागी पत्नी तो पति ने दोनों की करा दी शादी-बिलखते रहे बच्चे
यूपी में वक्फ बिल को लेकर पुलिस हाई अलर्ट, जुमे पर ड्रोन से निगरानी
